वाहन चोरी का खुलासा,चोरी की एक मोटर साईकिल दो एक्टिवा सहित 2 गिरफ्तार

पटेलनगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा,चोरी की एक मोटर साईकिल दो एक्टिवा सहित 2 गिरफ्तार

(विकास गर्ग)

देहरादून। दिनांक 26/08/2021 को थाना पटेलनगर पर वादी श्री दिलशाद पुत्र गफूर निवासी ग्राम जौरासी पो0 लण्ढौर तहसील रुडकी जिला हरिद्वार हाल पता 40/2 पथरीबाग थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26-08-2021 को मै अपने निजि काम से इन्द्रेश अस्पताल गय था और अपनी मोटर साईकिल सं0-UK08P-3710 अस्पताल के सामने खडी करके गया था, जब समय करीब सायं 06.00 बजे बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटर साईकिल वहाँ पर नही मिली जिसे मेरे द्वारा आस-पास काफी तलाश किया गया किन्तु नही मिली सम्भवतः मेरी उक्त मोटर साईकिल चोरी हो गई है ।

जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 437/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विवेक कुमार राठी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –

वाहन चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व पुलिस उपाधीक्षक सदर अनुज कुमार को निर्देशित किया गया । जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप राणा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु 02 पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने हेतु कुल 2 मार्ग हैं, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 36 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , तो एक संदिग्ध स्कूटी एवं उसमें बैठे दो व्यक्तियों का पीडीत व्यक्ति द्वारा बताए गये हुलिया से मिलान हुआ , इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चैकिंग शुरु की गई तो ISBT की तरफ से बिना नम्बर की एक काले रंग की स्कूटी आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस टीम को चैक करता देखकर वापस मुडकर भागने लगे।

शक होने पर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार दोनो व्यक्तियों को चमन विहार सहारनपुर रोड पर पकड लिया पकडे गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति द्वारा अपना नाम पीयूष काम्बोज व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल जायसवाल बताया उक्त दोनो व्यक्तियों से वापस मुडकर भागने के सम्बन्ध मे सख्ती से कारण पूछा तो दोनों माफी मांगते हुए कहने लगे कि जिस स्कूटी को हम चला रहे है यह हमने मेंहूवाला से चोरी की है और इसके अतिरिक्त हमने एक अन्य वाहन एक एक्टिवा हम दोनों ने मिलकर महन्त इन्द्रेश अस्पताल के बाहर से व एक अन्य एक्टिवा काले रंग की बाईपास से चोरी की है जो हमने दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पीछे प्लॉट मे झाडियों मे छिपा रखी है अभियुक्त गणो की निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-30-08-2021 को दो वाहन क्रमशः 1-मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सं0-UK08P-3710, 2- एक्टिवा रंग काला सं0- UK08AP-9023 बरामद की गई, एक्टिवा UK08AP-9023 के सम्बन्ध मे अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि यह एक्टिवा कुछ दिन पहले हमने बाईपास से चोरी की है।

मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सं0-UK08P-3710 के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 437/2021 धारा 379 IPC पंजीकृत है पकडे गये व्यक्तियों द्वारा उक्त मोटर साईकिल को मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है अभियुक्त गणो को उक्त मुकदमे के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए एवं गिरफ्तारी का कारण बताकर मु0अ0सं0 437/2021 धारा 379/411 IPC में गिरफ्तार किया गया व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणो से बरामद तीनों वाहनो को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-

1- पियुष काम्बोज पुत्र सुखपाल सिह निवासी ग्राम इद्रीशपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष ।
2- विशाल जायसवाल पुत्र नानबाबू जायसवाल निवासी ग्राम बनकसिया तुलसीपुर जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेशहाल निवासी करायेदार यादवनी सिंघलमण्डी कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—

1- मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सं0-UK08P-3710
2- एक्टिवा रंग काला सं0- UK08AP-9023
3-एक्टिवा रंग काला बिना नम्बर इंजन नं0-JF50E77085180, चैसिस नं0-ME4JF50AMJ7285185

अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः—

अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *