सावधान: राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर,एडीज मच्छर ने भी अब कहर बरपाना किया शुरू

सावधान: राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर,एडीज मच्छर ने भी अब कहर बरपाना किया शुरू

(विकास गर्ग)

देहरादून। राजधानी में डेंगू की शुरुआत हो गई है। डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर ने भी अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को देहरादून में तीन और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें खुड़बुड़ा निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, इंद्रानगर निवासी 45 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय क्लेमेनटाउन निवासी महिला शामिल हैं। क्लेमेनटाउन निवासी जिस महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनकी कीमोथेरेपी भी चल रही है। फिलहाल तीनों मरीजों की स्थिति सामान्य है।

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक कमजोर जरूर पड़ गई है, पर डेंगू के बढ़ते मामले चिंता का कारण बन रहे हैं। चिंता का बड़ा कारण ये भी है कि पिछले साल जिले में डेंगू का एक भी मामला नहीं आया था। पर इस साल डेंगू ने स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती पेश कर दी है। हालांकि विभागीय अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्रों में लगातार फागिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। दून में अब तक छह व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जहां जहां से डेंगू के मरीज सामने आ रही है वहां क्षेत्रों में विभागीय टीम भेजी गई थी। आसपास के क्षेत्र में मच्छरों की संख्या न्यून पाई गई है। कोई अन्य व्यक्ति बुखार आदि से पीड़ित भी नहीं मिला है। इन क्षेत्रों में नियमित फागिंग के साथ ही दवा का छिड़काव भी किया गया है।

गौरतलब है कि नगर निगम देहरादून एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा डेंगू / मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर पंपलेट वितरित कर जन सामान्य को डेंगू / मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया गया है। राजधानी में अभी तक 683290 आबादी के अंतर्गत 139472 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें से 8349 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया। जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *