उत्तराखंड में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 3998 नए संक्रमित

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून । उत्तराखंड में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 3998 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 19 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 26 हजार पार हो गई है।

आज 1744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एसबीआई के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग में गुरुवार को दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। इस पर बैंक को एक दिन के लिए बंद कर यहां सैनिटाइजेशन किया गया। बैंक कर्मचारियों को सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई थी, जिस पर उनका टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों कर्मचारी आइसोलेशन में हैं।

जबकि अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। प्रबंधक पीके झा ने कहा कि सैनिटाइज के बाद शुक्रवार को बैंक खोल दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमित 34 वर्षीय युवक की मौत

चमोली जिले के कोरोना संक्रमित एक युवक की कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने युवक की मौत की वजह कोरोना संक्रमण से हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है।

कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम चमोली जिले के घाट से एक युवक (34) को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। 21 अप्रैल की शाम 5 बजे उसने कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया।

रुद्रप्रयाग : कोरोना केस की संख्या 300 के पार

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन सौ के पार हो गई है। एक सप्ताह से प्रतिदिन औसतन 30 से अधिक मरीज कोविड अस्पताल पहुंच रहे हैं। संक्रमितों में अधिकांश को होम आइसोलेशन में रखते हुए उनकी नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी विंधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 311 पहुंच गई है, जिसमें तीन सौ एक्टिव हैं।

विभागीय स्तर सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही चिरबटिया व सिरोहबगड़ से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी लेकर अनिवार्य सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रतिदिन पांच सौ से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर व ट्रूनेट तकनीक से टेस्टिंग की जा रही है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *